Friday, June 15, 2018

तेल आयात: अमेरिका से रियायत मांगेगा भारत!

ईरान से क्रूड ऑयल खरीदने के लिए भारत अमेरिका से रियायत देने की मांग करेगा। साथ ही, ईरान से अपने व्यापार की रक्षा के लिए भारत भुगतान की वैकल्पिक व्यवस्था बनाने पर भी काम करेगा। मामले से वाकिफ अधिकारियों ने बताया कि ये कदम ईरान पर अमेरिक प्रतिबंधों के मद्देनजर उठाए जाएंगे।

from Business News in Hindi - Business Samachar | बिज़नेस न्यूज, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2JHH3C8

SHARE THIS

0 comments: