Saturday, June 22, 2019

जब सिद्धांत चतुर्वेदी से क्रिस ने कहा, 'बहुत हार्ड'

गली बॉय के एमसी शेर यानी ऐक्टर ने हाल ही में मैन इन ब्लैक इंटरनैशनल के एजेंट एच यानी हॉलिवुड सुपरस्टार क्रिस हेम्सवर्थ के लिए डबिंग की है। पेश है उनसे बातचीत... फिल्म गली बॉय के एमसी शेर के रूप में दर्शकों के दिलों पर छा जाने वाले ऐक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने पिछले दिनों रिलीज हॉलिवुड की हिट ऐक्शन फ्रेंचाइजी मैन इन ब्लैक इंटरनैशनल में हॉलिवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ को अपनी आवाज दी है। सिद्धांत ने फिल्म के हिंदी वर्जन में क्रिस के किरदार एजेंट एच के लिए डबिंग की है, जिसे वह बेहद खास मानते हैं। बकौल सिद्धांत, ‘हम बचपन से ही हॉलिवुड की डब फिल्में टीवी पर देखते आ रहे हैं। मैन इन ब्लैक जब विल स्मिथ किया करते थे, तो मुझे बहुत इंट्रेस्टिंग लगता था। मैं स्कूल में उनकी नकल भी उतारा करता था। चूंकि, हॉलिवुड वालों का ह्यूमर और कल्चर अलग है, तो कई बार ट्रांसलेशन में वह बात नहीं आ पाती। इसीलिए वे हिंदी में इसे इंडियन ऑडियंस के हिसाब से कस्टमाइज करके ह्यूमरस बनाते हैं। जब मुझे ये डब करने का ऑफर मिला, तो मुझे लगा कि यार ये तो मजेदार है, करना चाहिए।’ चैलेंजिंग था क्रिस के लिए डब करना हालांकि सिद्धांत के अनुसार, दूसरे कलाकार के लिए डब करना ज्यादा चुनौतीपूर्ण था। वह कहते हैं, ‘क्रिस की आवाज बेहद रौबीली है। उन्हें थंडर (गड़गड़ाहट) का देवता कहा जाता है। मैं उनसे मिला भी हूं, उनकी पर्सनैलिटी भी कमाल है। 26 साल की उम्र में उनके जैसी आवाज निकाल पाना काफी मुश्किल है, इसलिए मैंने उनके जैसी आवाज निकालने या उनकी मिमिक्री करने की कोशिश नहीं की, क्योंकि अगर मैं ऐसा करता, तो उसमें मजा खत्म हो जाता। मेरी कोशिश रही कि इसमें अपना एक कैजुअलनेस, एक देसीपन हो, क्योंकि उनका किरदार भी थोड़ा मनमौजी किस्म का है। इसीलिए, मैंने अपने को खुला छोड़ दिया और डबिंग के टाइम खूब मस्ती की।’ जब क्रिस ने कहा, ‘बहुत हार्ड’ सिद्धांत हाल ही में क्रिस हेम्सवर्थ से मिले भी थे, जिसे वह अपना फैन बॉय मोमेंट करार देते हैं। वह बताते हैं, ‘मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। मेरा भाई 14 साल का है और हम दोनों सुपरहीरो फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं और वह सबसे बड़े सुपरहीरोज अवेंजर्स में से एक थॉर हैं। हाल ही में अवेंजर्स एंडगेम आई भी थी, तो मेरे लिए उनसे मिलना बहुत बड़ी बात रही। वह कमाल का अनुभव था। मेरे लिए तो वह फैन बॉय मोमेंट था। मैं बयां नहीं कर सकता कि मैं क्या फील कर रहा था। मैं काफी नर्वस भी था, लेकिन उन्होंने आगे आकर पहले सवाल पूछा कि क्या आप रैपर हैं? उन्होंने गली बॉय का ट्रेलर और गाना देखा था। उन्होंने पूछा कि क्या यह आपकी पहली फिल्म थी? मैंने कहा, हां, तो उन्होंने कहा कि तुम काफी इंप्रेसिव हो। उन्होंने बहुत हार्ड भी बोला और वैसा बहुत हार्ड मैंने किसी से नहीं सुना है।’


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times http://bit.ly/2Rwph5b

SHARE THIS

0 comments: