Monday, December 30, 2019

लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल महंगा, जानें भाव

नई दिल्ली लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ है। आज साल 2019 के आखिरी दिन पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 18 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 75 के पार तो मुंबई में यह 80 के पार पहुंच चुका है। पिछले तीन दिनों में पेट्रोल 40 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। डीजल 26 दिसंबर से लगातार महंगा हो रहा है। पिछले छह दिनों में डीजल करीब 1 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। पेट्रोल आखिरी बार 16 दिसंबर को सस्ता हुआ था। उसके बाद कीमत या तो बढ़ी है या स्थिर रही है।
शहरों के नाम पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली ₹75.14 ₹67.96
मुंबई ₹80.79 ₹71.31
कोलकाता ₹77.79 ₹70.38
चेन्नै ₹78.12 ₹71.86
गुरुग्राम ₹74.60 ₹66.99
नोएडा ₹76.40 ₹68.28
आज दिल्ली में पेट्रोल 75.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.96 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 80.79 रुपये और डीजल 71.31 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 77.79 रुपये और डीजल 70.38 रुपये, चेन्नै में पेट्रोल 78.12 रुपये और डीजल 71.86 रुपये, गुरुग्राम में पेट्रोल 74.60 रुपये और डीजल 66.99 रुपये और नोएडा में पेट्रोल 76.40 रुपये और डीजल 68.28 रुपये प्रति लीटर है।


from बिज़नेस न्यूज: Business News in Hindi - Business Samachar | बिजनेस समाचार, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2F82UO9

SHARE THIS

0 comments: