Tuesday, April 7, 2020

ऐक्टर पूरब कोहली की पूरी फैमिली को कोरोना

कनिका कपूर और करीम मोरानी की बेटियों के बाद एक और बॉलिवुड ऐक्टर कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। ऐक्टर और उनके पूरे परिवार कोरोना हुआ था लेकिन वे अब ठीक हैं। पूरब और उनका परिवार इस वक्त लंदन में है। उन्होंने इस बात का खुलासा अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में किया और इससे जीतने के तरीके भी बताए। इम्यूनिटी बनाएं स्ट्रॉन्ग 'एयरलिफ्ट' और 'रॉकऑन' जैसी फिल्मों में काम कर चुके पूरब ने बताया कि उन्हें लगाग था कि कॉमन फ्लू है लेकिन यह COVID-19 निकला। उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट की है वे पैनिक न करें बल्कि स्ट्रॉन्ग इम्यूनिटी के साथ इससे लड़ें। जुकाम जैसे थे लक्षण देखें उन्होंने क्या लिखा, दोस्तों, हमें जुकाम हुआ था और हमने लक्षण जब फिजिशन को बताए तो पता चला कि हमें COVID-19 है। बिल्कुल सामान्य जुकाम की तरह ही होता है जिसमें ज्यादा कफ और सांस लेने में दिक्कत होती है। सबको अलग-अलग लक्षण सबसे पहले इनाया को हुआ और बहुत हल्का था। 2 दिन तक कफ और कोल्ड रहा। इसके बाद लूसी को चेस्ट में ज्यादा हुआ, बिल्कुल कफ जैसे ही लक्षण हैं, जैसा कि सब लोग बता रहे हैं। इसके बाद मुझे हुआ। मुझे एक दिन के लिए भयंकर जुकाम हुआ इसके बाद गायब हो गया, इसके बाद 3 दिन से कफ है। हम तीनों को 100-101 बुखार था और थकान भी। ओसियन को सबसे आखिर में हुआ और उसका बुखार 104 डिग्री रहा, 3 रातों तक। साथ में नाक बह रही थी औऱ हल्का कफ भी था। उसका बुखार 5वें दिन ठीक हो गया। अब हैं संक्रमण मुक्त पूरब ने आगे लिखा, हम लगातार फोन पर अपने फिजिशन के टच में थे। लंदन में यह सबको हो रहा है और इसे रोकना मुश्किल है। हमारे जानने वाले कुछ लोगों को भी हुआ है। आपसे बस इसलिए शेयर करना चाहता था ताकि यह जानकर डर कम हो कि किसी को यह हुआ था और वह अब ठीक है। बुधवार को हम सब सेल्फ क्वॉरंटीन से बाहर आ चुके हैं और अब संक्रमण फैलाने वाले नहीं रहे।' बताए कुछ घरेलू नुस्खे पूरब ने इसके लिए कुछ उपचार भी लिखे हैं जिससे दिक्कत ज्यादा न हो। उन्होंने लिखा, 'हम 4 से 5 बार भाप ले रहे थे और नमक के पानी से गरारा, अदरक- शहद का मिक्स ताकि गले को आराम मिले और इससे वाकई मदद मिली। साथ ही गरम पानी की बोतल से चेस्ट की सिंकाई, गरम पानी से नहाना। साथ ही काफी सारा रेस्ट। दो हफ्ते के बाद भी लग रहा है कि हमारा शरीर रिकवर हो रहा है।' घर पर सुरक्षित रहें उन्होंने लास्ट में लिखा, कृपया सुरक्षित रहें। उम्मीद करता हूं कि आप में से किसी को यह न हो लेकिन अगर होता है तो ध्यान रखें कि आपका शरीर इससे लड़ने के लिए मजबूत हो। डॉक्टर से सलाह जरूर लें क्योंकि हर केस की इंटेंसिटी अलग होती है, जैसे कि मेरे ही घर में था। कृपया घर रहें और शरीर को जितना हो सके आराम दें।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2XkJHmK

SHARE THIS

0 comments: