बॉलिवुड मेगास्टार सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। कोरोना आउटब्रेक के बाद से वह लगातार इससे जुड़े पोस्ट कर रहे हैं। अब उन्होंने फिर से एक ट्वीट किया। इसमें लिखा है कि वह चाहते हैं कि कोरोना के ट्रीटमेंट में आयुष मिनिस्ट्री (होम्योपैथी) आगे आए। इस ट्वीट के लिए उन्हें यूजर्स ने ट्रोल किया है। हालांकि यह पहला मौका नहीं जब वह कोरोना पोस्ट के लिए ट्रोल हुए हैं। इससे पहले वह 2 बार गलत जानकारी ट्वीट कर चुके हैं और ट्रोल होने के बाद उन्हें वे पोस्ट डिलीट करने पड़े। अमिताभ ने की आयुष मिनिस्ट्री की तारीफ कोरोना वायरस दुनियाभर के लिए सिरदर्द बन चुका है। डॉक्टर्स, साइंटिस्ट्स और एक्सपर्ट्स इसकी दवा और वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। लोग इसका इलाज जानना चाहते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह के मेसेज सर्कुलेट हो रहे हैं। अब हाल ही में अमिताभ बच्चन ने आयुष मिनिस्ट्री की तारीफ की और लिखा कि होम्योपैथी में कोरोना वायरस का इलाज मिल सकता है। उन्होंने यह भी उम्मीद की कि भारत इलाज आगे होगा। बिग बी ने किया यह ट्वीट अमिताभ बच्चन ने लिखा, होम्योपैथी का फायदा पाने वाले के तौर पर मैं आयुष मिनिस्ट्री का करोना से निपटने का प्रयास देखने के लिए उत्साहित हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि भारत ऐसी महामारी को ठीक करने और बचाव में विश्वगुरु साबित हो। लोगों ने किया अमिताभ को ट्रोल अमिताभ का यह पोस्ट लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने बिग बी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। पोस्ट किया था, ताली से मर जाएगा कोरोना बता दें कि कोरोना के मामले अमिताभ बच्चन पहले भी ट्रोल हो चुके हैं। उन्होंने एक वॉट्सऐप फॉर्वड ट्वीट किया था जिसमें लिखा था कि 22 मार्च को एक साथ तालियों को वाइब्रेशन कोरोना वायरस मर जाएगा। इसके बाद अमिताभ ट्रोल हुए और प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने भी इस थिअरी को गलत बता दिया था। बाद में अमिताभ को यह ट्वीट डिलीट करना पड़ा। मक्खी से फैलता है कोरोना! 25 मार्च को एक और ट्वीट में उन्होंने बताया था कि कोरोना मक्खियों से फैल सकता है। इसके बाद मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ के जॉइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने इसे गलत बताया था। कहा था कि यह इन्फेक्शन से फैलने वाली बीमारी है न कि मक्खियों से। अमिताभ ने यह ट्वीट भी डिलीट कर दिया था। डोनेशन पर भी उठे थे सवाल वहीं कोरोना पीड़ितों की मदद करने वालों में अमिताभ बच्चन का नाम ना आने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए थे। अमिताभ ने इस पर ट्वीट भी किया था कि कुछ लोग कहकर देते हैं और दूसरे देते हैं पर कहते नहीं, उन्हें दूसरे वालों में ही रहने दिया जाए।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2V1s0WH
0 comments: