Friday, April 3, 2020

मदद के लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा थैंक यू, शाहरुख खान बोले-आप तो हुक्म करो

कोरोना वायरस की मार से लोगों की मदद करने के लिए ने जब तिजोरी खोली तो महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने उनको धन्यवाद दिया। इसके जवाब में शाहरुख ने देश का दिल जीत लिया। अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के धन्यवाद का जवाब देकर शाहरुख छा गए हैं। शाहरुख ने किया दिल खोलकर दान कोरोना क्राइसिस के बीच लोगों की मदद करने के लिए सिलेब्स बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं। बॉलिवुड किंग शाहरुख खान ने हाल ही में दिल खोलकर दान किया। इस पर महाराष्ट्र के सीएम ने शाहरुख को धन्यवाद कहा। शाहरुख ने ट्वीट करके उनको जवाब दिया और कहा कि भारत और भारतीय एक परिवार हैं। अरविंद केजरीवाल को दिया यह जवाब वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी उनको धन्यवाद कहा। उन्होंने ट्वीट किया, शुक्रिया शाहरुख जी, इस मुश्किल घड़ी में आपका योगदान कई लोगों की जिंदगी संवारेगा। इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, सर आप तो दिल्लीवाले हो, थैंक यू मत करो, हुक्म करो। अपने दिल्लीवाले भाइयो और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे। ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस crisis से हम जीत कर निकलेंगे। इसके बाद आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से भी मजेदार जवाब मिला। इसमें लिखा था, बादशाह को हुक्म नहीं करते, साथ में चक दे हैशटैग भी दिया। शाहरुख के इस जवाब के बाद उनके फैंस ने शाहरुख के लिए प्यार जताते हुए कई ट्वीट्स किए।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2xKDIgg

SHARE THIS

0 comments: