Sunday, June 21, 2020

लगातार 16वें दिन पेट्रोल-डीजल महंगा, जानें रेट

बीते सप्ताह के अंत में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में की कीमतें तेज होने के बीच आज घरेलू बाजार में लगातार 16वें दिन भी डीजल-पेट्रोल की कीमतों (Diesel petrol price) में इजाफा जारी रहा। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत (Today Petrol price) 79.56 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो कि कल 79.23 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं डीजल की कीमत (Today Diesel price) कल के 78.27 रुपये के मुकाबले आज बढ़ कर 78.85 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

from The Navbharattimes https://ift.tt/37NywX3

SHARE THIS

0 comments: