Saturday, June 13, 2020

अजय-टाइगर की दरियादिली, कैश-राशन से मदद

जब से कोरोना वायरस के कारण हुआ है तब से हर इंडस्ट्री की तरह बॉलिवुड पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के खाने के लाले पड़ गए हैं। काफी बॉलिवुड सिलेब्स इस कठिन समय में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। अब ऐसा ही एक दरियादिल काम और ने किया है। स्टंटमैन से अजय के परिवार का है नजदीकी नाता यूं तो अजय देवगन पहले ही फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे लोगों के फेडरेशन को 50 लाख रुपये की मदद दे चुके हैं लेकिन अब वह खास तौर पर फिल्मों में ऐक्शन सीन करने वाले स्टंटमैन की मदद के लिए आगे आए हैं। अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ऐक्शन डायरेक्टर रह चुके हैं तो जाहिर से बात है कि बॉलिवुड में स्टंटमैन का काम करने वाले लोगों से उनका नजदीकी नाता रहा होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन ने स्टंटमैन का काम करने वाले 350 लोगों के खाते में 5-5 हजार रुपये ट्रांसफर किए हैं ताकि वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकें। ऐक्शन से बने हैं स्टार तो टाइगर कैसे रहते पीछे टाइगर श्रॉफ को बॉलिवुड में उनके ऐक्शन और स्टंट से ही पहचान मिली है। जाहिर सी बात है कि इसमें स्टंट और फाइट सीन करने वाले लोगों की भी काफी मदद रहती है। ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए टाइगर ने स्टंट करने वाले 350 परिवारों को जरूरत के सामान और राशन बांटा है। चूंकि लॉकडाउन खुलने के बाद भी अभी तक शूटिंग पर पूरी तरह से रोक उठी नहीं है, ऐसे में इन स्टार्स की स्टंटमैन को यह मदद काफी कारगर साबित होगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2UI1Fxj

SHARE THIS

0 comments: