Friday, July 31, 2020

इस शहर में महंगी हुई गैस, जानें लेटेस्ट प्राइस

नई दिल्ली आज अगस्त महीने की पहली तारीख है। जैसा कि हम जानते हैं हर महीने की पहली तारीख को LPG गैस की कीमत में बदलाव होता है। अगस्त में कोलकाता छोड़कर किसी भी मेट्रो सिटी में कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। कोलकाता में भी 14 किलो वाले सिलिंडर की कीमत में मामूली बदलाव हुआ है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नै में कोई बदलाव नहीं इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जुलाई के महीने में कोलकाता में LPG सिलिंडर की कीमत 620.50 रुपये थी जो अब 621 रुपये हो गई है। अन्य महानगरों की बात करें तो दिल्ली में 14 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत 594 रुपये, मुंबई में 594 रुपये और चेन्नै में 610.50 रुपये है। इन तीन महानगरों में यही कीमत जुलाई के महीने में भी थी। 19 किलो वाले सिलिंडर की कीमत में मामूली बदलाव 19 किलोग्राम वाले सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1135.50 रुपये, कोलकाता में 1198.50 रुपये, मुंबई में 1091 रुपये और चेन्नै में 1253 रुपये है। जुलाई के मुकाबले इसमें थोड़ा बदलाव हुआ है। जुलाई में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1135.50 रुपये, कोलकाता में 1197.50 रुपये, मुंबई में 1090.50 रुपये और चेन्नै में 1255 रुपये थी। बिजनेस की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां करें और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from बिज़नेस न्यूज: Business News in Hindi - Business Samachar | बिजनेस समाचार, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3k42D2e

SHARE THIS

0 comments: