हनुमतेश्वर दयाल, पालीगंजबिहार में कोरोना संकट के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन घोषित कर रखा है। बावजूद इसके अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पटना जिले के नौबतपुर में एक सीमेंट दुकानदार से फोन के जरिए रंगदारी मांगी गई। इस मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उनसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।फोन पर मांगी रंगदारी, गिरफ्तारजानकारी के मुताबिक, नौबतपुर थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव में सीमेंट दुकानदार गौरीशंकर प्रसाद से मोबाइल पर पांच लाख की रंगदारी मांगी गई थी। इसी मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पहले तो यह मामला अज्ञात था लेकिन जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ। रंगदारी मांगे जाने के बाद दुकानदार ने डर के मारे दुकान बंद कर दी थी। बाद में उसने थाने में शिकायत दर्ज की। दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की।शिकायत के तुरंत बाद पुलिस ने की कार्रवाईरंगदारी का मामला सामने आने पर वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने तुरंत सिटी एसपी पटना पश्चिम की अगुआई में एक टीम का गठन किया। फुलवारीशरीफ के डीएसपी और नौबतपुर के थानाध्यक्ष को टीम में शामिल कर फौरन कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस ने मोबाइल का सीडीआर और टॉवर लोकेशन के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिस मोबाइल से रंगदारी मांगी गई थी उसे भी बरामद कर लिया गया है। नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।इसे भी पढ़ें:- लालू यादव के मुस्लिम-यादव वोटबैंक पर नीतीश की नजर, आरजेडी को तगड़ा झटका देने की तैयारीलॉकडाउन के बावजूद नहीं थम रही वारदातेंलॉकडाउन में नौबतपुर क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं, दो दिन पहले ही नौबतपुर थानाक्षेत्र के शहर रामपुर गांव में दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि 36 घंटे के अंदर इस मामले में नौबतपुर पुलिस ने गिरफ्तारी भी कर ली और मामला का खुलासा भी हुआ। जिसमें प्रेम- प्रसंग का मामला सामने आया, जहां लड़की के भाई ने ही हत्या करवाई थी। अब एक बार फिर नौबतपुर में रंगदारी का मामला सामने आया जिसमे पुलिस को सफलता भी मिली।
from The Navbharattimes https://ift.tt/34p23Xh
Saturday, August 22, 2020
RELATED STORIES
त्योहारी सीजन से पहले सस्ता सोना खरीदने का मौका आज से, जानिए क्या है स्कीमआरबीआई भारत सरकार की ओर से सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड 2020-21 जारी कर रहा है। स्वर्ण बॉन्ड एक ग्राम सोना क
Police invoke additional charges in TRP scam from Times of India https://ift.tt/3m9EIyj
'Air pollution killed 1.6m in India last year'Long-term exposure to outdoor and household air pollution contributed to over 6.7 million annual de
When ‘alien’ talk took over a Noida villageA humanoid balloon, which looked like a sci-fi character dropping from the sky, spooked many who ga
क्या बिहार में कोरोना का खौफ खत्म, रैलियों से मास्क नदारदशनिवार को सासाराम में नीतीश कुमार ने तीन रैलियां करके लालू यादव पर परिवारवाद का आरोप लगाया. लेकिन ब
Mike Pompeo to visit India next week for talks from Times of India https://ift.tt/3o9VGym
0 comments: