Sunday, August 2, 2020

आज रिलायंस और बंधन बैंक समेत इन शेयरों पर रखें नजर

नई दिल्ली आज शेयर बाजार के नया कारोबारी सप्ताह का पहला दिन है और राखी भी है। दो दिन के बाद आज शेयर बाजार का खुलना कई मायनों में अहम है। शुक्रवार को रिलायंस के शेयर्स में तगड़ी गिरावट देखने को मिली थी। रिलायंस का मार्केट कैप पिछले हफ्ते करीब 50 हजार करोड़ रुपये घट चुका है। ये सब हो रहा है क्योंकि निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं। आज ये देखना होगा कि रिलायंस के शेयरों का क्या हाल रहता है। साथ ही पिछले दो दिनों में हुए डेवलपमेंट का असर भी आज शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा। रिलायंस के शेयर पर रहेगी खास नजर पिछला हफ्ता रिलायंस के शेयर्स के लिए अच्छा नहीं रहा है, लेकिन निवेशकों के लिए ये शेयर काफी काम के साबित हुए। दरअसल, पिछले हफ्ते में रिलायंस के शेयरों में अचानक गिरावट दिखी, जिसकी वजह निवेशकों की मुनाफा वसूली थी। आज ये देखना दिलचस्प रहेगा कि ये मुनाफावसूली और बढ़ती है या फिर तेजी देखने को मिलती है। बंधन बैंक के शेयर में आ सकती है गिरावट बंधन बैंक के मुख्य शेयर होल्डर बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स ने ब्लॉक ट्रेड के तहत 33.74 करोड़ शेयर बेचने का फैसला (Bandhan Financial Holdings Limited selling bandhan bank share) किया है। ये शेयर बेचकर बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स 1.4 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी कर रही है। ये शेयर 311.1 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर ऑफर किए जा रहे हैं। यानी कुल 10,500 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाने हैं। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी किए गए लाइसेंसिंग दिशा-निर्देशों के अनुसार बंधन फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड को निर्धारित 40 फीसदी से अधिक संख्या के शेयर्स को बेचकर कम करना होगा। इस फैसले का शेयर बाजार पर निगेटिव असर देखने को मिल सकता है और बंधन बैंक के शेयरों में गिरावट आ सकती है। हालांकि, ये अस्थाई गिरावट होगी। यह भी पढ़ें- शुक्रवार को शेयर बाजार का ये था हाल घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबारी रुझान मंद रहा, जिससे लगातार तीसरे दिन प्रमुख संवेदी सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। दिनभर के कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन सत्र के आखिर में सेंसेक्स 129 अंक नीचे जबकि निफ्टी करीब 29 अंक फिसलकर बंद हुआ। सेंसेक्स पिछले सत्र से 129.18 अंकों यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 37,606.89 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 28.70 अंक यानी 0.26 फीसदी फिसलकर 11,073.45 पर ठहरा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 111.81 अंकों की तेजी के साथ 37,847.88 पर खुला और 38,897.78 तक उछला, लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में सूचकांक 37431.68 तक लुढ़का। शुक्रवार को सेंसेक्स के 10 शेयर गिरे सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी रही, जबकि 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में सनफार्मा (4.27 फीसदी), एसबीआईएन (2.63 फीसदी), एचसीएल टेक (1.49 फीसदी), एमएंडएम (1.45 फीसदी) और एक्सिस बैंक (1.36 फीसदी) शामिल रहे। सेंसेक्स के गिरावट वाले पांच शेयरों में रिलायंस (1.98 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.69 फीसदी), एचडीएफसी (1.55 फीसदी), एशियन पेंट (1.52 फीसदी) और कोटक बैंक (1.48 फीसदी) शामिल रहे। इन शेयर्स में दिख सकती है गिरावट आज Indian Oil Corp, Manappuram Finance, BPCL, HPCL, National Fertilizers, HDFC Life Insurance, Asian Paints, IOL Chemicals, Au Small Finance Bank, Bajaj Auto, Shalby, Poly Medicure, GTPL Hathway, Va Tech Wabag, Godawari Power, Sharda Cropchem, Asahi Songwon Colors, Asian Granito India, Datamatics Global, Seamec, Sirca Paints India और 3M India के शेयर्स में गिरावट देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में खरीदारी का मौका Laurus Labs, Essel Propack, IndiaMART InterMESH, Torrent Pharma और Ajanta Pharma के शेयर्स में आज खरीदारी का शानदार मौका है। शुक्रवार को इन शेयरों ने 52 हफ्तों को उच्चतम स्तर को छुआ था। इन शेयर्स में दिखेगा बेचने का दबाव Rajesh Exports, Aarti Surfactants, B.C. Power Controls, Borosil और Mittal Life Style जैसे शेयरों में बेचने का दबाव दिखेगा, क्योंकि शुक्रवार को इन शेयरों ने 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर को छुआ था।


from बिज़नेस न्यूज: Business News in Hindi - Business Samachar | बिजनेस समाचार, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3k0N2At

SHARE THIS

0 comments: