Saturday, August 15, 2020

रूस में बनने लगा कोरोना का टीका, भारत में सबसे पहले इन्‍हें मिलेगी डोज

कोरोना वायरस की वैक्‍सीन (Coronavirus vaccine) को लेकर रूस के ऐलान के बाद गहमागहमी तेज है। भारत के वैक्‍सीन निर्माताओं की क्षमता को देखते हुए रूस ने दिलचस्‍पी दिखाई है कि उसके कोरोना टीके (Covid-19 vaccine) Sputnik V का भारत में भी उत्‍पादन हो। रूसी डायरेक्‍टर इनवेस्‍टमेंट फंड के सीईओ किरिल दिमेत्रीव ने कहा है कि इस बारे में बातचीत चल रही है। रूस ने अपने यहां कोरोना वैक्‍सीन का उत्‍पादन शुरू कर दिया है। उसने कहा है कि इस महीने के आखिर तक यह वैक्‍सीन रोल-आउट कर दी जाएगी। Sputnik V को लेकर कई साइंटिस्‍ट्स का कहना है कि रूस ने तय प्रक्रिया की अनदेखी की है।

from The Navbharattimes https://ift.tt/2Cv6JiK

SHARE THIS

0 comments: