Friday, August 21, 2020

Petrol Diesel Price: एक सप्ताह में 92 पैसे महंगा हो गया पेट्रोल, जानें अपने शहर के दाम

नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International Market) में इस सप्ताह के दौरान कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में अधिकतर गिरावट का ही रूख रहा है। तब भी घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी (Petrol Price Hike) जारी है। बीते रविवार से आज तक छह किस्तों में पेट्रोल की कीमत में 92 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी हैं हालांकि, डीजल की कीमत में पिछले 21 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है। आज भी लगातार तीसरे दिन देश भर में पेट्रोल महंगा हुआ है। दिल्ली में यह प्रति लीटर 16 पैसे महंगा हुआ। इस सप्ताह 92 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल इस सप्ताह एक दिन, बुधवार को छोड़ दिया जाए तो शेष छह दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई। बीते रविवार से पेट्रोल की कीमतों में आग लगनी शुरू हुई। दिल्ली में उस दिन यह 14 पैसे महंगा हुआ था। उसके बाद सोमवार को 16 पैसे और मंगलवार को 17 पैसे की बढ़ोतरी हुई। बुधवार को शांति रही लेकिन गुरुवार को फिर यह 10 पैसे महंगा हो गया। शुक्रवार को यह 19 पैसे जबकि आज, शनिवार को 16 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ। यदि सभी को जोड़ दिया जाए तो छह दिनों में 92 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है। बीते पखवाड़े शांति ही रही बीते पखवाड़े के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने एक दिन को छोड़ कर शेष दिन कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की। इससे पहले के सप्ताह को देखें तो उस दौरान भी लगातार 4 दिनों (28 जुलाई से 31 जुलाई) तक पेट्रोल (Petrol Price stable) और डीजल की कीमतों () की कीमतों को जस का तस छोड़ दिया था। पिछले महीने सिर्फ डीजल ही हुआ था महंगा बीते जुलाई में देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया। उस दौरान 10 किस्तों में जो डीजल के दाम बढ़ाए गए। उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल की बात करें तो इसमें उस महीने इसकी कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम...
शहर का नाम पेट्रोल रुपये /लीटर डीजल रुपये /लीटर
दिल्ली 81.35 73.56
मुंबई 88.02 80.11
चेन्नै 84.40 78.86
कोलकाता 82.87 77.06
नोएडा 81.80 73.87
रांची 80.96 77.78
बेंगलुरु 83.99 77.88
पटना 83.95 78.72
चंडीगढ़ 78.26 73.21
लखनऊ 81.70 73.77
(स्रोत आईओसी SMS) यह भी पढ़ें: कच्चे तेल कीमतों में हल्की सुस्ती वैश्विक बाजार (Global Market) में बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही कच्चे तेल की कीमतों में उछाल दिखी। लेकिन, मांग नहीं होने से फिर सुस्त हो गई। कोविड के फिर से जोर पकड़ने और अमेरिका-चीन कारोबारी विवाद के चलते कच्चे तेल का बाजार भी पस्त है। हालांकि, बीते सप्ताह की शुरूआत में यह बाजार गर्म हो गया था। उसके बाद कभी मामूली तेजी तो कभी मामूली सुस्ती। इस सप्ताह इसमें नरमी के संकेत हैं। कल भी कारोबार बंद होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड प्रति बैरल 1.12 डॉलर सस्ता था। अपने शहर में आज के भाव यूं जानें पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।


from बिज़नेस न्यूज: Business News in Hindi - Business Samachar | बिजनेस समाचार, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2FNj2s3

SHARE THIS

0 comments: