Saturday, August 1, 2020

Petrol Diesel price: जानें आपके शहर का रेट

नई दिल्ली महीने के दूसरे दिन यानी रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लंबे समय से पेट्रोल की कीमत में बदलाव नहीं देखा गया है, जबकि डीजल की कीमत में 25 और 26 जुलाई को आखिरी बार लगातार दो दिनों के लिए तेजी देखी गई थी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जून के महीने में भारत का कच्चे तेल आयात पिछले पांच सालों के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। कच्चे तेल आयात में गिरावट के कारण साल में पहली बार साल-दर-साल आधारित रिफाइन्ड प्रॉडक्ट के निर्यात में भारी गिरावट दर्ज की गई है। क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम...
शहर का नाम पेट्रोल रुपये /लीटर डीजल रुपये /लीटर
दिल्ली 80.43 73.56
मुंबई 87.19 80.11
चेन्नै 83.63 78.86
कोलकाता 82.10 77.06
पेट्रोलियम मिनिस्ट्री के पेट्रोलियम प्लानिंग ऐंड ऐनालिसिस सेल (PPAC) की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने कच्चे तेल का आयात पिछले साल के मुकाबले 19 फीसदी कम रहा। उस महीने 13.68 मिलियन टन कच्चे तेल का आयात किया गया। पिछले तीन महीने से इसमें गिरावट दर्ज की जा रही है।


from बिज़नेस न्यूज: Business News in Hindi - Business Samachar | बिजनेस समाचार, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3fiFmWn

SHARE THIS

0 comments: