Saturday, September 19, 2020

Petrol Diesel Price: लगातार चौथे दिन डीजल हुआ सस्ता, जानें अपने शहर के दाम

नई दिल्लीअंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में अमेरिकी डॉलर की रिकवरी (Recovery of US $) से सोने (Gold) और औद्योगिक धातु (Industrial Metals) की कीमतों में गिरावट आई है। उधर, चालू सितंबर माह में चीन की तरफ से कच्चे तेल की मांग पिछले चार महीने में सबसे कम है। हालांकि, औद्योगिक धातुओं में नुकसान को अमेरिका-चीन की औद्योगिक गतिविधियों में मजबूती ने सीमित कर दिया है। इसलिए कच्चे तेल का बाजार (Crude Oil Market) सुस्त ही है। घरेलू बाजार (Domestic Market) में देखें तो सरकारी तेल कंपनियां (Government oil companies) ने आज फिर पेट्रोल को जस का तस छोड़ दिया। हां, डीजल की कीमतों () में लगातार चौथे दिन कटौती की। रविवार को दिल्ली में पेट्रोल जहां कल के 81.14 रुपये पर ही टिका रहा, वहीं डीजल 24 पैसे प्रति लीटर घट कर 71.58 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। अगस्त के दूसरे पखवाड़े में 1.65 रुपये महंगा हुआ था पेट्रोल बीते 16 अगस्त से शुरू करें तो चार दिन, यानी बुधवार 19 अगस्त और 26 अगस्त, शनिवार 29 अगस्त, सोमवार 31 अगस्त को छोड़ दिया जाए तो शेष 13 दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई थी। पिछले महीने के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतों में जो आग लगनी शुरू हुई, वह बीते एक सितंबर तक जारी रही। यदि दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 13 किस्तों में पेट्रोल प्रति लीटर 1.65 पैसे महंगा हुआ था। हालांकि, बीते 10 सितंबर के बाद से इसमें ठहर ठहर कर कमी का रूख है और अभी तक इसमें 94 पैसे की कमी हो चुकी है। यह भी पढ़ें: इस महीने डीजल 1.98 रुपये प्रति लीटर सस्ता बीते जुलाई में देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया था। उस दौरान 10 किस्तों में डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इस महीने, बीते 3 सितंबर से डीजल रह-रह कर सस्ता हो रहा है और आज तक इसमें 1.98 रुपये की कमी आ चुकी है। आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम पेट्रोल रुपये /लीटर डीजल रुपये /लीटर
दिल्ली 81.14 71.58
मुंबई 87.82 78.02
चेन्नै 84.21 76.09
कोलकाता 82.67 75.09
रांची 80.79 75.72
बेंगलरु 83.78 75.79
पटना 83.79 77.04
चंडीगढ़ 78.06 71.25
लखनऊ 81.54 71.85
नोएडा 81.64 71.93
(स्रोत आईओसी SMS) यह भी पढ़ें: कच्चे तेल के बाजार में सुस्ती का रूख अमेरिकी डॉलर (US $) की रिकवरी से सोने (Gold) और औद्योगिक धातु (Industrial Metals) की कीमतों में गिरावट आई है। हालांकि, औद्योगिक धातुओं में नुकसान को अमेरिका-चीन की औद्योगिक गतिविधियों में मजबूती ने सीमित कर दिया। इसी वजह से चीन से कच्चे तेल की मांग (Crude Oil Demand) पर्याप्त नहीं निकल रही है। इसके साथ ही एशियाई देशों में भी मांग ढीली ही है। इस सप्ताह बाजार बंद होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) जहां 1.60 डॉलर प्रति बैरल सस्ता हुआ तो ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) भी 1.41 डॉलर प्रति बैरल सस्ता था। अपने शहर में आज के भाव यूं जानें पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।


from बिज़नेस न्यूज: Business News in Hindi - Business Samachar | बिजनेस समाचार, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2RGFPsn

SHARE THIS

0 comments: