नई दिल्ली गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट () के साथ बंद हुआ। आज इस सप्ताह ट्रेडिंग का आखिरी दिन है। ऐसे में आज किन शेयरों में तेजी की संभावना है और कौन-कौन से शेयर चर्चा में हैं उसके बारे में समझते हैं। गुरुवार को सेंसेक्स 323 अंक और निफ्टी 88 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था। 1. गुरुवार को शेयर बाजार में सबकी नजर हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नालॉजीज लिमिटेड (HAPPIEST MINDS TECHNOLOGIES LIMITED SHARES) के शेयर पर रही। Happiest Minds का शेयर गुरुवार को 166 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 111 फीसदी प्रीमियम पर 351 रुपये पर लिस्ट हुआ। पूरे दिन में कारोबार के दौरान NSE पर इसके शेयर ने 395 तक के उच्चतम और 350 के न्यूनतम स्तर को छुआ। बाजार बंद होने पर यह 21 रुपये की तेजी के साथ 371 रुपये पर बंद हुआ। 2. : धानुका ऐग्रिटेक का शेयर गुरुवार को करीब 7 फीसदी की तेजी (53 रुपये) के साथ बंद हुआ। दरअसल कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयर बायबैक को मंजूरी दी है। इससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है। बीओडी ने करीब 100 करोड़ का शेयर बायबैक करने का फैसला किया है। 3. Larsen and Toubro shares: लार्सन ऐंड टूब्रो ने कहा कि उसे करीब 1000 से 2500 करोड़ के करीब का मेटलर्जी कॉन्ट्रैक्ट मिला है। वैसे गुरुवार को इसका शेयर 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था, हालांकि आज इसमें तेजी की संभावना है। 4. HCL TECHNOLOGIES LIMITED: एचसीएल का शेयर गुरुवार को भी तेजी (2.25 फीसदी की तेजी) के साथ बंद हुआ था। आज भी इसमें तेजी की संभावना है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की है कि उसने गूगल क्लाउड के साथ पार्टनरशिप की है। 5. Dr. Reddy's Laboratories: गुरुवार को रेड्डी लैब्स का शेयर 4.22 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। रूस के सॉवरेन वेल्थ फंड The Russian Direct Investment Fund (RDIF) ने भारत में कोरोनावायरस की वैक्सीन Sputnik V के क्लीनिकल ट्रायल और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए डॉ. रेड्डीज लैब से हाथ मिलाया है। इसके अलावा कंपनी ने आई एलर्जी ड्रॉप को अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया है।
from बिज़नेस न्यूज: Business News in Hindi - Business Samachar | बिजनेस समाचार, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2FQ1R93
0 comments: