Friday, October 2, 2020

लगातार तीसरी हार बाद बोले निराश धोनी, बार-बार गलतियां दोहरा रहे हैं

दुबई चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में लगातारा तीसरा मैच गंवाया है। हार के बाद कप्तान (MS Dhoni) ने माना कि उनके खिलाड़ी बार-बार एक ही गलती दोहरा रहे हैं। उन्होंने कहा इस तरह से कैच टपकाकर (CSK Drop Catches) मैच नहीं जीते जा सकते। चेन्नै (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ बेहद खराब फील्डिंग की और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को दो बार जीवनदान दिए। शर्मा ने प्रियम गर्ग (Priyam Garg) के साथ 77 रन की साझेदारी करके हैदराबाद को पांच विकेट पर 164 रन तक पहुंचाया। जवाब में तीन बार की चैंपियन चेन्नै पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी। | | धोनी (नाबाद 47 रन) ने कहा,‘मैं कई गेंदों पर खुलकर नहीं खेल सका। शायद कुछ ज्यादा ही कोशिश कर रहा था। मुझे कोई परेशानी नहीं है लेकिन इस तरह की गर्मी में गला बार-बार सूखता ही है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने लगातार तीन मैच शायद कभी नहीं हारे। हमें गलतियों को सुधारना होगा। बार-बार एक जैसी गलतियां नहीं कर सकते। कैप छूटे, नोबॉल डाली। हम कुल मिलाकर बेहतर खेल सकते थे। अगर यह नॉकआउट मैच होता तो कैच छूटना कितना भारी पड़ सकता था।’ आईपीएल में पहला अर्धशतक लगाने वाले भारत की जूनियर विश्व कप टीम के पूर्व कप्तान रहे प्रियम गर्ग ने कहा ,‘यह बड़ा मंच है जिसमें सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं। मैने ज्यादा सोचे बिना अपना स्वाभाविक खेल दिखाया। सबसे अच्छी बात यह है कि पहले मैच में नाकाम रहने के बावजूद टीम प्रबंधन ने मुझ पर भरोसा किया।’ उन्होंने कहा, ‘मैने बचपन में अभिषेक के साथ काफी बल्लेबाजी की है तो उसके साथ खेलना आसान था। फील्ड में भी काफी सकारात्मक ऊर्जा थी। मेरा आत्मविश्वास भी इस पारी के बाद काफी बढ़ गया है।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3l5AgQP
via IFTTT

SHARE THIS

0 comments: