Saturday, October 10, 2020

असली विकास चाहिए तो जीडीपी छोड़िए, 'सुमंगलम' अपनाइए: संघ

नई दिल्ली (RSS) के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शनिवार को दावा किया कि जीडीपी एक “असंगत” मानक है और भारत को रोजगार-सृजित वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करते हुए विकास का अपना प्रतिमान विकसित करना चाहिए। बजरंग लाल गुप्ता ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) भारत जैसे देश में सही तस्वीर पेश नहीं करता और विकास को आंकने का सबसे महत्वपूर्ण पैमाना नहीं हो सकता। जीडीपी किसी देश में एक तय अवधि के दौरान वस्तुओं के उत्पादन और सेवाओं का कुल मूल्य का आकलन है। उन्होंने दलील दी, 'भारत के संदर्भ में जीडीपी असंगत है क्योंकि इसमें उन सेवाओं को शामिल नहीं किया जाता जिनके लिए ये कीमत नहीं चुकाई जाती, जबकि पश्चिमी देशों में उनके लिए शुल्क लिया जाता है।' संघ पदाधिकारी गुप्ता आईआईएलएम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। विश्वविद्यालय के दिल्ली-एनसीआर में तीन परिसर हैं। उन्होंने आर्थिक विकास के भारतीय प्रतिमान “सुमंगलम” का सुझाव दिया जो रोजगार-सृजित वृद्धि पर जोर देता है। क्या है सुमंगलम की खूबियांगुप्ता ने कहा, 'इस प्रतिमान की पांच विशेषताएं सभी नागरिकों को मूलभूत जरूरतों को पूरा करना, सभी के लिए रोजगार, शिक्षा में समान अवसर, स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध कराना और नागरिकों की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा सुनिश्चित करना हैं।' उन्होंने कहा कि पूंजीवादी और वामपंथी प्रतिमानों की तरफ देखने के बजाय भारत को अपना आर्थिक पैमाना विकसित करना चाहिए।


from बिज़नेस न्यूज: Business News in Hindi - Business Samachar | बिजनेस समाचार, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2I8m2QP

SHARE THIS

0 comments: