Saturday, October 10, 2020

...तब भारत में होगी दुनिया की सबसे बड़ी लेबर फोर्स: रिपोर्ट

साल 2100 में दुनिया की सबसे बड़ी लेबर फोर्स यानी काम करने वाले लोगों की आबादी भारत में होगी। भारत के बाद सबसे ज्यादा कामगार नाइजीरिया, चीन और अमेरिका में होंगे। Lancet में प्रकाशित एक स्टडी में यह दावा किया गया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि 2064 में दुनिया की आबादी अपने उच्चतम स्तर 9.73 अरब पहुंच जाएगी और उसके बाद इसमें कमी आएगी।

from The Navbharattimes https://ift.tt/34NOvD4

SHARE THIS

0 comments: