Tuesday, October 20, 2020

आज HUL, Vedanta, ACC के शेयरों में उछाल की संभावना, होगी कमाई

नई दिल्ली मंगलवार को सेंसेक्स 112 अंकों की तेजी के साथ 40544 और 24 अंकों की तेजी के साथ 11896 के स्तर पर बंद हुआ। एचसीएल, टेक महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर्स रहे। इनके शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। आज किन शेयरों में तेजी की संभावना है उसके बारे में जानते हैं। HUL shares हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड मुनाफा 8.6 फीसदी बढ़कर 1974 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 1,818 करोड़ रुपये था। दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 15.19 फीसदी बढ़कर 11,510 करोड़ रुपये रहा। Vedanta इस सप्ताह के पहले दोनों दिन वेदांता के शेयर में तेजी रही। हिन्दुस्तान जिंक की तरफ से डिविडेंड जारी किया जाएगा उससे वेदांता को 5843 करोड़ रुपये मिलेंगे। हिन्दुस्तान जिंग ने पर शेयर 21.30 रुपये डिविडेंड की घोषणा की है। हिन्दुस्तान जिंक में अनिल अग्रवाल का शेयर 65 फीसदी है। Larsen and Toubro मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर यानी बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए लार्सन ऐंड टूब्रो ने सबसे कम बोली लगाई है।मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत 237 किलोमीटर लंबी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस खबर के बावजूद मंगलवार को Larsen and Toubro का शेयर 1.6 फीसदी की तेजी से बंद हुआ। ऐसे में आज इसमें तेजी की संभावना है। ACC दूसरी तिमाही में एसीसी सीमेंट का नेट प्रॉफिट 364 करोड़ रहा। सालाना आधार पर इसमें 20 फीसदी की तेजी आई है। कल इसका शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था। ऐसे में आज इसके शेयर में तेजी की संभावना है।


from बिज़नेस न्यूज: Business News in Hindi - Business Samachar | बिजनेस समाचार, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31pR0Lh

SHARE THIS

0 comments: