Sunday, October 18, 2020

आज Infosys, Jindal Stainless और HCL के शेयर कमाई का मौका!

नई दिल्ली दो दिन को छोड़कर पिछले 25 दिनों से शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार है। ऐसे में आज जब बाजार खुलेगा तो क्या फैक्टर्स महत्वपूर्ण होंगे और किन-किन शेयरों में मूवमेंट की संभावना है उसे समझने की कोशिश करते हैं। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 39982 के स्तर पर और निफ्टी 11762 के स्तर पर बंद हुआ था। Infosys: पिछले सप्ताह इन्फोसिस का दूसरी तिमाही का रिजल्ट आया था। कंपनी के प्रॉफिट में 20 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। रिजल्ट की घोषणा के बाद कंपनी ने स्पेशल इंसेटिंव और सैलरी हाइक की भी घोषणा की है। ऐसे में आज इस शेयर मे तेजी की पूरी संभावना है। HCL Tech: इस कंपनी ने दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है। साल-दर साल आधार पर नेट फ्रॉफिट में 18.5 फीसदी की तेजी आई है। इसके अलावा कंपनी ने पर शेयर 4 रुपये डिविडेंड की भी घोषणा की है। रिजल्ट शुक्रवार को आया है। ऐसे में शेयर में तेजी की संभावना है। Jindal Stainless, Jindal Stainless (Hisar), Tata Metaliks: इस समय मेटल स्टॉक्स में काफी तेजी देखी जा रही है। पिछले दिनों एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि सितंबर में स्टील कंजप्शन फरवरी के स्तर को पार कर गया है। पिछले सप्ताह जिंदल स्टेनलेस के शेयर में 31 फीसदी और टाटा मेटालिक के शेयर में 11 फीसदी की तेजी आई।


from बिज़नेस न्यूज: Business News in Hindi - Business Samachar | बिजनेस समाचार, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2T5UKgd

SHARE THIS

0 comments: