Sunday, October 11, 2020

आज Wipro, UTI AMC और बैंकिंग शेयर पर बनाकर रखें नजर, कमाई का मौका

नई दिल्ली एक दिन छोड़कर 25 सितंबर से शेयर बाजार लगातार तेजी के साथ बंद हो रहा है। सेंसेक्स 40500 के स्तर को पार कर चुका है। घरेलू शेयर बाजार को इस सप्ताह देसी कंपनियों द्वारा जारी होने वाले दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों और प्रमुख आर्थिक आंकड़ों से दिशा मिलेगी। इसके अलावा अमेरिका के प्रोत्साहन पैकेज पर बाजार की नजर टिकी रहेगी। सोमवार को विप्रो का रिजल्ट देश की प्रमुख आईटी कंपनियां -- विप्रो, इन्फोसिस और एचसीएल टेक्नोलोजी समेत कई अन्य कंपनियां चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे इस सप्ताह जारी करने वाली हैं। विप्रो के वित्तीय नतीजे सप्ताह के आरंभ में सोमवार को ही जारी होंगे जबकि इन्फोसिस की वित्तीय नतीजे बुधवार को और एचसीएल टेक्नोलोजी के नतीजे सप्ताह के आखिर में शुक्रवार को जारी होंगे। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के अगस्त महीने के आंकड़े और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई के सितंबर महीने के आंकड़े भी सप्ताह के आरंभ में सोमवार को ही जारी होंगे। UTI AMC Share आज शेयर बाजार में UTI AMC की शेयर लिस्ट होगी। Assets under management आधार पर यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी असेट मैनेजमेंट कंपनी है। इसके शेयर का केवल 2.3 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है। ऐसे में आज इसके शेयर में मूवमेंट दिखाई देगा और निवेशकों के लिए कमाई का मौका है। बैंकिंग शेयर में उछाल की संभावना RBI MPC की बैठक के बाद बैंकों के शेयर में काफी उछाल दिखा था। आज आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के शेयर में तेजी की पूरी संभावना है। यहां निवेशकों के लिए कमाई का मौका है। Lakshmi Vilas Bank के शेयर में भी कमाई का मौका है। ZEN Tech का शेयर शुक्रवार को 12 पर्सेंट तक गेन किया। कंपनी को 40 करोड़ का ऑर्डर मिला है।


from बिज़नेस न्यूज: Business News in Hindi - Business Samachar | बिजनेस समाचार, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2GHj7hU

SHARE THIS

0 comments: