Sunday, November 1, 2020

आज ICICI, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में तेजी संभव, कमाई का मौका!

नई दिल्ली ग्लोबल कारणों से पिछले सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। उस सप्ताह में कोटक महिंद्रा बैंक को छोड़कर टॉप-10 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.63 लाख करोड़ की गिरावट आई। मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा 39,355.06 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस सप्ताह शेयर बाजार की क्या चाल होगी और कौन-कौन फैक्टर अहम होंगे, उसके बारे में समझते हैं। मार्केट एक्सपर्ट कुणाल बोथरा ने ईटी से बातचीत में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के कारण इस सप्ताह बाजार में अस्थिरता दिखाई देगी। उन्होंने अनिश्चितता के बावजूद और को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि इन दोनों शेयरों में तेजी देखी जा सकती है। बता दें कि शुक्रवार को बाजार बंद होने पर वोलाटिलिटी इंडेक्स 21 से बढ़कर 26 पर पहुंच गया। मतलब बाजार में अभी अनिश्चितता दिख रही है। प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक ICICI बैंक ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं। आईसीआईसीआई बैंक के मुनाफे में जबरदस्त उछाल आया है। 30 सितंबर को खत्म दूसरी तिमाही में बैंक को 4,251 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में बैंक को सिर्फ 654.96 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इस सप्ताह Blue Dart Express, Adani Gas, जैसे शेयर्स में बायर्स का काफी इंट्रेस्ट दिख रहा है। इसमें तेजी की बहुत संभावना है। के शेयर में भी उछाल संभव है।


from बिज़नेस न्यूज: Business News in Hindi - Business Samachar | बिजनेस समाचार, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2JozQr3

SHARE THIS

0 comments: