Sunday, November 8, 2020

बाइडेन की जीत से गुलजार होगा बाजार, SRF, PVR समेत आईटी शेयरों में तेजी की उम्मीद

नई दिल्ली अमेरिकी चुनाव में जो बाइडेन की जीत का असर पिछले सप्ताह के दो कारोबारी सत्रों में साफ-साफ दिखाई दिया। पिछले पांच कारोबारी सत्र से शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हो रहा था। सेंसेक्स अपने दस महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। आज शेयर बाजार की चाल क्या होगी उसे समझने की कोशिश करते हैं। बिहार चुनाव परिणाम का होगा इस सप्ताह असर घरेलू शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह मोटेतौर पर बिहार चुनाव परिणामों, व्यापक आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक राजनीतिक गतिविधियों को लेकर प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया से तय होंगे। बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी। मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशल सर्विसेज लिमिटेड के प्रमुख इक्विटी रणनीतिकार हेमांग जानी ने कहा, 'एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में त्रिशंकु विधानसभा के संकेत हैं, जो बाजार की धारणा के लिए थोड़ा नकारात्मक है।' अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में जो बाइडेन ने निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है। कई बाजार भागीदारों का मानना है कि बाइडेन की जीत भारतीय कंपनियों, और खासतौर से आईटी कंपनियों, घरेलू वित्तीय बाजार के लिए अच्छी खबर है। इन कंपनियों के आएंगे नतीजे इस सप्ताह हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान कॉपर, आईडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनएमडीसी, अरबिंदो फार्मा, आयशर मोटर्स, ग्रासिम, गेल, आईजीएल और ओएनजीसी जैसी कंपनियों के के तिमाही परिणाम भी आने है। पिछले सप्ताह प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 2,278.99 अंक या 5.75 प्रतिशत बढ़ा। इसके अलावा बाजार देश और दुनिया भर में कोविड-19 के मामलों पर भी नजर रखेंगे। State Bank of India पिछले सप्ताह एसबीआई का शेयर करीब 15 फीसदी गेन किया। दूसरी तिमाही में बैंक के मुनाफे में 55 फीसदी की तेजी आई है। सितंबर तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 4574 करोड़ रहा। PVR महाराष्ट्र सरकार ने सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स को 50 फीसदी कपैसिटी के साथ खोलने की इजाजत दी। इसके कारण पीवीआर के शेयर में काफी उछाल आया है। हालांकि सितंबर तिमाही में कंपनी को काफी नुकसान हुआ है। इसके बावजूद अब धारण सकारात्मक हो रही है। SRF इस केमिकल कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही में उसके प्रॉफिट में 57 फीसदी का उछाल आया। इससे उसके शेयर में 12 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉपिट 201 करोड़ रहा है। Cholamandalam Investment दूसरी तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में 41 फीसदी की तेजी आई। सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 432 करोड़ रहा था। रिजल्ट के बाद कंपनी के शेयर में पिछले सप्ताह 11 फीसदी की तेजी आई।


from बिज़नेस न्यूज: Business News in Hindi - Business Samachar | बिजनेस समाचार, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3eBZYdI

SHARE THIS

0 comments: