Wednesday, June 26, 2019

27 जून: IAF के मार्शल मानेकशॉ का निधन

नई दिल्लीवर्ष 1964 में 27 जून को यह फैसला किया गया कि दिल्ली में स्थित तीन मूर्ति भवन में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का संग्रहालय बनाया जाएगा। दरअसल इसी तीन मूर्ति भवन में नेहरू का आवास था। उनकी मृत्यु के बाद उनकी स्मृति में इसे संग्रहालय में बदल दिया गया। उनके जीवन की झलक आज भी यहां उनके छाया-चित्रों में देखी जा सकती है। सीढ़ीनुमा गुलाब उद्यान एवं एक दूरबीन यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। इसी गुलाब उद्यान से नेहरू जी अपनी शेरवानी पर लगाने के लिए गुलाब का फूल चुना करते थे। इसके अलावा वर्ष 1957 में 27 जून को ही ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने 25 वर्ष के शोध के आधार पर एक रिपोर्ट जारी कर यह बताया कि धूम्रपान की वजह से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है। देश दुनिया के की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है... 1693: लंदन में महिलाओं की पहली पत्रिका ‘लेडीज मरकरी’ का प्रकाशन शुरू। 1838: राष्‍ट्रगीत के र‍चयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्‍याय का जन्‍म। 1867: बैंक ऑफ कैलिफार्निया का संचालन शुरू। 1893: सिख साम्राज्‍य के संस्‍थापक पंजाब के महाराज रणजीत सिंह का निधन। 1914: अमेरिका ने इथोपिया के साथ वाणिज्य संधि पर हस्ताक्षर किये। 1940: सोवियत सेना ने रोमानिया पर हमला किया। 1957: ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल की एक रिपोर्ट में बताया गया कि धूम्रपान की वजह से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है। 1964: तीन मूर्ति भवन को नेहरू संग्रहालय बनाया गया। 1967: लंदन के एनफील्ड में विश्व का पहला एटीएम स्थापित किया गया। 1967: भारत में निर्मित पहले यात्री विमान एचएस 748 को इंडियन एयरलाइंस को सौंपा गया। 1991: युगोस्लाविया की सेना ने स्लोवेनिया के स्वतंत्र होने के 48 घंटे के भीतर ही इस छोटे से देश पर हमला कर दिया। 2002: जी-8 देश परमाणु हथियार नष्ट करने की रूसी योजना पर सहमत। 2003: अमेरिका में समलैंगिकता पर प्रतिबंध रद्द। 2005: ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की वीटो रहित स्थायी सदस्यता का समर्थन किया। 2008: माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन के चेयरमैन बिल गेट्स ने अपने पद से इस्तीफा दिया। 2008: भारत और पाकिस्तान ने ईरानी गैस पाइप लाइन परियोजना को चालू करने में आ रही बाधाओें को दूर किया। 2008: 1971 की लड़ाई में भारतीय सेना की पाकिस्तान के खिलाफ विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व थलसेनाध्यक्ष सैम मानेकशॉ का निधन।


from Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times https://ift.tt/2RyGivy

SHARE THIS

0 comments: