Saturday, June 29, 2019

30 जून: कॉमिक्सों के पन्नों पर पहली बार नजर आया सुपरमैन

नई दिल्ली साल के छठे महीने का अंतिम दिन यानी 30 जून आने के साथ ही हम इस वर्ष का आधा सफर पूरा कर चुके हैं। साल का 181वां दिन देश दुनिया के इतिहास में बहुत सी घटनाओं के साथ दर्ज है। वह 1938 में 30 जून का ही दिन था जब बच्चों के सबसे पसंदीदा कार्टून चरित्रों में शुमार सुपरमैन पहली बार कॉमिक्स के पन्नों पर नजर आया था। उसके बाद सुपरमैन दुनियाभर के बच्चों का पसंदीदा किरदार बन गया। देश दुनिया के की तारीख पर दर्ज अन्य महत्त्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है... 1914: महान स्वतंत्रता सेनानी दादाभाई नौरोजी का निधन। 1933: फासीवाद के खिलाफ एंटवर्प में 50 हजार लोगों ने प्रदर्शन किया। 1934: जर्मनी के तानाशाह अडॉल्फ हिटलर ने अपनी नैशनल सोशलिस्ट पार्टी में विरोधियों का सफाया किया। 1938: बच्चों का पसंदीदा कार्टून सुपरमैन पहली बार कॉमिक में नजर आया। 1947: भारत के विभाजन की घोषणा के बाद बंगाल और पंजाब के लिए बाउंड्री कमीशन के सदस्यों की घोषणा। 1960: अमेरिका ने क्यूबा से चीनी का आयात बंद करने का फैसला किया। 1962: रवांडा और बुरूंडी आजाद हुए। 1990: पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी का विलय। 1997: हॉन्ग कॉन्ग से ब्रिटिश हुकूमत खत्म। 2000: अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अमेरिका में डिजिटल हस्ताक्षर को कानूनी मान्यता दी। 2005: स्पेन ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दी। 2012: मोहम्मद मुर्सी मिस्र के राष्ट्रपति बने।


from Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times https://ift.tt/2XnsH0B

SHARE THIS

0 comments: