UP Vidhan Parishad Bharti 2020: उत्तर प्रदेश विधान परिषद् में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। यहां 5वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवारों तक के लिए उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का यह शानदार मौका है। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 21,700 से लेकर 2.09 लाख रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी। अलग-अलग पदों के लिए सैलरी भी अलग-अलग है। वैकेंसी की डीटेल यहां दी जा रही है। साथ ही नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन के लिंक्स भी आगे दिए जा रहे हैं। पदों की जानकारी समीक्षा अधिकारी - 19 अपर निजी सचिव - 23 वृत्त लेखक - 09 समीक्षा अधिकारी (लेखा) - 01 शोध सहायक - 03 सुरक्षा सहायक (पुरुष) - 05 सुरक्षा सहायक (महिला) - 01 संपादक - 01 विशेष कार्याधिकारी प्रकाशन - 01 अनुसेवक - 10 कुल पदों की संख्या - 73 किस पद पर मिलेगी कितनी सैलरी समीक्षा अधिकारी - 47,600 से 1,51,100 रुपये प्रति माह अपर निजी सचिव - 47,600 से 1,51,100 रुपये प्रति माह वृत्त लेखक - 56,100 से 1,77,500 रुपये प्रति माह समीक्षा अधिकारी (लेखा) - 47,600 से 1,51,100 रुपये प्रति माह शोध सहायक - 35,400 से 1,12,400 रुपये प्रति माह सुरक्षा सहायक (पुरुष) - 21,700 से 69,100 रुपये प्रति माह सुरक्षा सहायक (महिला) - 21,700 से 69,100 रुपये प्रति माह संपादक - 56,100 से 1,77,500 रुपये प्रति माह विशेष कार्याधिकारी प्रकाशन - 78,800 से 2,09,200 रुपये प्रति माह अनुसेवक - 18,000 से 56,900 रुपये प्रति माह जरूरी योग्यता अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग मांगी गई है। कक्षा 5वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवारों तक के लिए मौके हैं। वहीं, विभिन्न पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा भी अलग-अलग है। अधिकतम उम्र सीमा सभी पदों के लिए 40 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट का लाभ भी मिलेगा। विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में देखें। ये भी पढ़ें: आवेदन की जानकारी इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और फिर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। रजिस्ट्रेशन/आवेदन का लिंक आगे दिया जा रहा है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख - 18 सितंबर 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खत्म होने की तारीख - 12 अक्टूबर 2020 आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तारीख - 13 अक्टूबर 2020 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख - 16 अक्टूबर 2020 आवेदन शुल्क - सामान्य, ओबीसी और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1050 रुपये है। वहीं यूपी के एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई चालान के जरिए किया जा सकता है। चयन प्रक्रिया - इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। डायरेक्ट लिंक्स नोटिफिकेशन देखने के लिए आवेदन/रजिस्ट्रेशन करने के लिए यूपी विधान सभा की वेबसाइट पर जाने के लिए
from Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times https://ift.tt/2G1vx3Q
0 comments: