नई दिल्ली पिछले सप्ताह पांच कारोबारी सत्र में शेयर बाजार चार दिन तेजी के साथ बंद हुआ। टेक्निकल ऐनालिसिस के आधार पर निफ्टी बुलिश कैंडल बना रहा है, मतलब इसमें तेजी आने की संभावना है। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 38697 के स्तर पर और निफ्टी 11416 के स्तर पर बंद हुआ। आज बाजार में किन शेयरों में तेजी संभावना है उसके बारे में समझते हैं। Reliance Industries Shares हाल ही में कई निवेशकों ने रिलायंस रीटेल में हजारों करोड़ के निवेश का ऐलान किया है। मुबाडला इन्वेस्टमेंट, जीआईसी, टीपीजी रिलायंस में करीब 13500 करोड़ निवेश करेगी। ऐसे में उम्मीद है कि इसका शेयर उछाल लेगा। हालांकि आखिरी दो कारोबारी दिनों में यह गिरावट के साथ बंद हुआ था। Tata Motors Share Price टाटा मोटर्स ने सितंबर महीने के लिए बिक्री का आंकड़ा सामने रखा है। कंपनी की बिक्री में में 13 पर्सेंट की तेजी आई है। सितंबर 2020 में कंपनी ने 44444 गाड़ियां बेची हैं। सितंबर 2019 में यह आंकड़ा 32376 रहा था। आखिरी दो कारोबारी दिनों में यह तेजी के साथ बंद हुआ था। Hero MotoCorp के शेयर में भी उछाल की संभावना है। सितंबर महीने में इसकी बिक्री में करीब 17 फीसदी की तेजी आई है। ITI Share Price ITI के शेयर में तेजी की संभावना है। कंपनी ने मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के साथ 7796 करोड़ की डील साइन की है। ऐसे में आज इसके शेयर में उछाल आ सकता है। इन शेयरों में उछाल की पूरी संभावना अनलॉक -5 में थियेटर को राहत दी गई है। इसके कारण PVR Ltd (PVRL), Inox Leisure Ltd (INOL) के शेयर में जबरदस्त उछाल आया है। इसके अलावा IndusInd Bank Ltd. (INBK) के शेयर में भी तेजी की संभावना है।
from बिज़नेस न्यूज: Business News in Hindi - Business Samachar | बिजनेस समाचार, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2GDt3by
0 comments: