नई दिल्ली दुनिया बहुत तेजी से 5जी टेक्नॉलजी की तरफ बढ़ रही है। लेकिन पिछले कुछ समय से जो घटनाएं हुई हैं, उसके कारण इस रेस से चीन धीरे-धीरे दूर हो रहा है। स्वीडन के बाद ने भी 5जी टेक्नॉलजी को लेकर चाइनीज कंपनियों को झटका दिया और अमेरिका के साथ करार किया है। भारतीय कंपनी रिलायंस जियो ने भी पिछले दिनों अमेरिकी कंपनी क्वालकॉम के साथ 5जी का सफल परीक्षण किया है। बाल्कन क्षेत्र के कई देशों ने चाइनीज कंपनियों को कहा गुडबाय बुल्गारिया ने बाल्कन क्षेत्र के कुछ अन्य देशों की तरह 5जी टेक्नॉलजी को लेकर अमेरिका के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बुल्गारिया का यह कदम अपने यहां 5जी इकोसिस्टम से चीन की कंपनियों को बाहर रखने पर केंद्रित है। इससे पहले बाल्कन के अन्य देश जैसे उत्तरी मेसीडोनिया और कोसोवो आदि भी अमेरिका के साथ इसी तरह का समझौता कर चुके हैं। ट्रंप की मुहिम ला रही रंग बुल्गारिया ने 'क्लीन नेटवर्क' सुरक्षा समझौते पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए। यह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के द्वारा दुनिया भर में 5जी इकोसिस्टम से चीन की कंपनियों को बाहर रखने की मुहिम का हिस्सा है। स्वीडन ने भी हुआवे और जेडटीई को दिया था झटका पिछले दिनों स्वीडन ने भी चीन को देश के सबसे बड़े खतरों में से एक बताते हुए 5जी टेक्नॉलजी के लिए चीनी कंपनी और के नेटवर्क-उपकरणों के इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। देश के दूरसंचार नियामक ने मंगलवार को कहा कि 5जी टेक्नॉलजी के लिए होने वाली स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेने वाली चार दूरसंचार कंपनियां किसी भी तरह से हुआवे और जेडटीई के उत्पाद उपयोग नहीं कर सकेंगी। ये शर्तें स्वीडन की सेना और सुरक्षा सेवाओं द्वारा की गई समीक्षा के आधार पर तय की गई हैं। जियो ने भी किया 5जी का सफल परीक्षण पिछले दिनों अमेरिकी टेक्नॉलजी फर्म क्वालकॉम के साथ मिलकर रिलायंस जियो ने अमेरिका में अपनी 5जी टेक्नॉलजी का सफल परीक्षण किया था। आने वाले दिनो में भारत में यूजर्स 1Gbps तक की स्पीड का लुत्फ उठा पाएंगे। जियो की 5जी टेक्नॉलजी पूरी तरह स्वदेशी होगी। जियो ने स्वदेशी 5G RAN (Radio Access Network) तैयार किया है जो अल्ट्रा हाई स्पीड आउटपुट देने के लिए परफेक्ट है। इस प्रॉडक्ट का अमेरिका में सफल परीक्षण भी कर लिया गया है। मतलब, रिलायंस की 5जी सर्विस अमेरिकी टेक्नॉलजी और इंडियन इक्विपमेंट्स वाली होगी।
from बिज़नेस न्यूज: Business News in Hindi - Business Samachar | बिजनेस समाचार, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2HnqZWb
0 comments: