नई दिल्ली क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पोषक उत्पादों से जुड़े स्टार्टअप वेलवर्स्ड (Wellversed) में निवेश कर बड़ी हिस्सेदारी हासिल की है। इस निवेश के साथ वह कंपनी के सबसे बड़े निवेशक बन गए हैं। हालांकि, उन्होंने निवेश राशि का खुलासा नहीं किया। वेलवर्स्ड के सह-संस्थापक अनन खुरमा ने कहा कि युवराज ने कंपनी के 100 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के हिसाब से हिस्सेदारी हासिल की है। इस निवेश के साथ ही युवराज कंपनी के सबसे बड़े निवेशक बन गए हैं। युवराज ने कहा, ‘अपने फाउंडेशन और हमारे ब्रांड वाईडब्ल्यूसी के जरिए हम लगातार लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिये काम कर रहे हैं। चाहे वह खाद्य पदार्थ हो या फिर उपचार। वेलवर्स्ड काफी आकर्षक नाम है। उनके उत्पाद स्वास्थ्य से जुड़े हैं। हमारा अच्छा तालमेल है और साथ मिलकर हम बेहतर उत्पाद तैयार कर सकते हैं।’ वह वर्ष 2018 में स्थापित वेलवर्स्ड के वह ब्रांड एम्बेस्डर भी होंगे।
from बिज़नेस न्यूज: Business News in Hindi - Business Samachar | बिजनेस समाचार, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3oEZ4l9
0 comments: