मुंबई गुरुवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स करीब 173 अंक टूट गया, जबकि निफ्टी में भी 59 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। सबसे अधिक नुकसान में रही एल एंड टी कंपनी, जिसे एक दिन पहले ही बुलेट ट्रेन का ठेका मिलने की खबर आई थी। शेयर बाजार का रुख इन दिनों समझना थोड़ा मुश्किल इसलिए भी हो रहा है, क्योंकि तमाम कंपनियों के नतीजे आ रहे हैं, जिनका शेयर बाजार पर सीधा असर पड़ रहा है। इकनॉमिक डेटा के चलते अमेरिकी स्टॉक मामूली चढ़े गुरुवार को अमेरिका के बाजारों में बढ़त देखने को मिली। हालांकि, डाओ जोन्स में मामूली गिरावट देखने को मिली। डाओ जोन्स 69 अंक यानी 0.26 फीसदी गिरा, जबकि S&P 500 में 4.99 अंक यानी करीब 0.15 फीसदी की बढ़त देखने कोमिली। वहीं Nasdaq में भी बढ़त देखने को मिली। ये शेयर आज दिखा सकते हैं तेजी आज शेयर बाजार में PTC India, Adani Green Energy, Mirza International, HSIL, OnMobile Global, IRCTC, Panama Petrochem, Aegis Logistics, Anant Raj, JBM Auto, NDTV, INEOS Styrolution, S Chand & Company, Ador Welding, Inspirisys Solutions और Prataap Snacks जैसे शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिल सकता है। ऐसे में अगर आप इन शेयरों में पैसा लगाते हैं तो आपको फायदा हो सकता है। इन शेयरों में आ सकती है गिरावट आज Jindal Steel & Power, HDFC, Adani Ports, LIC Housing, Firstsource Solution, Hindustan Unilever, Welspun India, Snowman Logistics, Indian Hotels, Tata Elxsi, Kajaria Ceramics, L&T Technology, Sunteck Realty, Sanco Industries, Repco Home Finance, Tribhovandas Bhimji, Century Plyboards, AYM Syntex, Anjani Portland, Asahi Songwon Colors, Mahindra CIE Auto, Steel Strips Wheels, Refex Industries, Kabra Extrusion और Dixon Technologies जैसे शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिल सकता है। ऐसे में अगर आप इनमें से किसी शेयर में निवेश की योजना बना रहे हैं तो संभल कर निवेश करें। इन शेयरों में हो सकती है खरीदारी भले ही गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई, लेकिन Navin Fluorine, Crisil, Tanla Solutions, Adani Green Energy और Route Mobile ऐसे शेयर रहे जिन्होंने अपना 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर छुआ। ऐसे में हो सकता है कि आज शेयर बाजार में इन शेयरों में शानदार खरीदारी दिखे। ये शेयर रहेंगे बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार में PNB,GE Power India, Mittal LifeStyle, Sintercom India और Hemisphere Properties India जैसे शेयर बिकवाली का दबाव झेल सकते हैं। इसकी वजह ये है कि गुरुवार को इन शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर छुआ था।
from बिज़नेस न्यूज: Business News in Hindi - Business Samachar | बिजनेस समाचार, व्यवसाय समाचार, कारोबार की ताज़ा खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31W95AL
0 comments: